Present continuous(रहा है, रही है, रहे हैं )
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यदि कोई कार्य लगातार हो रहा है, या चल रहा है तो वह present continuous tense कहलाता है| इन वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आदि शब्द लगे होते हैं|
उदाहरणार्थ: जॉन पत्र लिख रहा है|
इस वाक्य से यह प्रतीत हो रहा है कि जॉन कोई कार्य कर रहा है, अभी भी|
Rule:
Singular subject+is +verb+ing+object.
Plural subject +are+verb+ing+object.
I+am+verb+ing+object.
जॉन पत्र लिख रहा है|
John is writing a letter.
बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं|
Children are playing cricket.
मैं गाना गा रहा हूं|
I am singing a song.
इसी प्रकार अन्य वाक्यों को भी बनाया जाएगा|
No comments:
Post a Comment